बि एल ओ टू बनाने को लेकर जिलाअध्यक्ष राजद अर्जून ठाकुर के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित।

0
193



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत पुरानी राता गांव के मुखसडक हरि ओम भवन प्रांगण में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी पंचायतों के राजद के पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित करते हुए बि एल ए टु बनाने को लेकर विशेष रूप से बल दिया गया ।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजहंस पंडित, राजद जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर राय ,बि एल ए वन के विधान सभा प्रभारी पूर्व प्रमुख रामानन्द यादव , प्रखंड राजद अध्यक्ष धननंजय मंडल ,पंकज मंडल , शैलेन्द्र यादव, प्रखंड संगठन प्रभारी रणवीर यादव , प्रखंड अध्यक्ष बेलहर मनोज यादव, प्रखंड अध्यक्ष चांदन अशोक यादव , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राय, प्रखंड मिडिया प्रभारी राहुल रंजन , प्रखंड राजद के वरिष्ठ नेता जयद्रथ यादव ,विभाष दास इसके अलावे भी दर्जनों कार्यकर्ता आज के बैठक में उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने कहा की इस वार की लड़ाई पुरे आर पार की लड़ाई है । इसबार हर बुथ पर अपना मजबुत कार्यकर्ता देना है पूर्व चुनाव के तरह भुला नहीं करना है इस वार के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबुत करते हुए मुख्यमंत्री बनाना है।

बैठक समाप्ति के बाद पूर्व विधायक रामदेव यादव,जिला अध्यक्ष अर्जून ठाकुर , बेलहर अध्यक्ष मनोज यादव, देवेंद्र यादव,अन्य डोमोडीह गांव पहुंचे जहां पांच दिन पूर्व मोटरसाइकिल दुघर्टना में घायल परीजनो एवं पी एम सी एच में इलाज के दौरान 28 वर्षिय प्रिंस कुमार के मृत्यु हो जाने पर परीजनो से मिलते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here