सोलर लाइट से जगमग होने लगीं गांव की गलियां।

0
409



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। सोलर लाइट से गांव की गलियां जगमग होने लगी हैं। हालांकि, की शुरुआत छह माह पहले हो चुकी है। उस समय वाल्मीकिनगर पंचायत के चार वार्डो में 40 लाइट लगायी गयी थी। इसके बाद शेष बचे वार्डों में अब 130 सोलर लाइट लगाने काम शुरू कर दिया गया है। इस बाबत बाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ने बताया कि
ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत को बढ़ावा देने को लेकर सरकार के द्वारा ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण इलाके में बिजली की खपत भी कम हो जाएगी और ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। इसके पहले ग्रामीण इलाके में बिजली के पोल पर सामान्य स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई थीं। इससे अधिक मात्रा में बिजली की खपत हो रही थी।जंगल से सटे गांवों को भी सोलर लाईट लगा कर जगमग किया जा रहा हैं।
ताकि आम आदमी को वन्यजीवो से बचाया जा सकें।गांवों की सड़कों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त रोशनी की कमी होने के कारण लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ती थी। साथ ही सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती थी। रात में अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं, आपराधिक गतिविधियां होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए सोलर लाइट लगाई जा रही है। इस योजना से ग्रामीणों को बहुत सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत गांव के लोगों की रात अंधेरे में नहीं गुजरेगी। रात में बिजली नहीं रहने के बावजूद गांव के लोगों को रोशनी मिलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here