



विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में करें मदद, आपराधिक तत्व के लोगों की सूचना पुलिस से करें साझा
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:– आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। रविवार की दोपहर बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र और थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने वाल्मीकिनगर थाना परिसर में, थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा, शांति और सूचनाओं को आदान-प्रदान करने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, मन्नू सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि प्रेम कुमार, वार्ड सदस्य टूना कुमार, वार्ड सदस्य अजय कुमार, ग्राम कचहरी सचिव पिंटू कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएसपी कुमार देवेंद्र ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के हर वार्ड में कोई ना कोई व्यक्ति वारंटी है। इसकी विशेष जानकारी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को ही है। पुराना मामला होने के कारण बहुत से लोगों को पता नहीं चलता कि उनके ऊपर कोई मामला दर्ज है, और उसका वारंट निकला हुआ है। जिसके कारण वह व्यक्ति गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाता है। चुनाव नजदीक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का अधिकार प्राप्त है। अगर वह जेल चला जाएगा तो वह अपने मत का उपयोग नहीं कर पाएगा। इसलिए यह यह जरूरी है कि जनप्रतिनिधि उस व्यक्ति को न्यायालय भेज कर, अपने मामला को निपटारा कराने का सुझाव दें।चुनाव पूर्व अपने-अपने पंचायत के प्रत्येक वार्ड में ऐसे लोगों को चिन्हित कर न्यायालय से उसे बरी कराएं। साथ ही अपने-अपने वार्ड में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी के घर रह रहा है, तथा कोई उसे नहीं पहचान पा रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। पुलिस प्रशासन अपने स्तर से जांच पड़ताल कर आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। इन सभी प्रक्रियाओं में पुलिस प्रशासन को जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों की सहयोग की आवश्यकता है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।










