



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र में फरार आरोपितों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है। बगहा एसपी के निर्देश पर कांड में फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से अपील कर फरार आरोपित के घरों में इश्तिहार चिपकाया गया तथा कुछ घरों की कुर्की जब्ती भी की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में इश्तेहार एवं कुर्की-जब्ती अभियान चलाया जा रहा है।इस विशेष अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे सभी वांछित अपराधी, जो फरार है।अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किए हैं।उनके ठिकानों पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया जारी है। पुलिस द्वारा यह अभियान अपराध पर नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।इसके कारण लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों व उनके परिजनों में हड़कंप मचा रहा। न्यायालय से निर्गत वारंट, इश्तेहार व कुर्की वारंट के निष्पादन को लेकर विशेष अभियान के तहत चार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें लालू देवान, टुन्ना मंसूरी एवं अवधेश यादव के घर कुर्की की कार्रवाई की गई।वहीं वारंटी लालू देवान के घर पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पा किया गया।इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लगातार विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट व कुर्की निष्पादन और इश्तेहार का तामिला कराया जा रहा है। विशेष अभियान से कार्य के निष्पादन में तेजी आयी है। वहीं लंबित मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रहा है। थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारन के लिए इस तरह का अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जायेगी।










