विद्यालय से सटे तीन फीट जमीन का उपयोग विद्यालय भवन बनवाने में किया जाएगा

0
296



Spread the love

विद्यालय भवन बनाने में आ रही भूमि संबंधी अड़चनों का मंत्री प्रतिनिधि ने कराया निराकरण

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर में संचालित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण में आ रही समस्या को लेकर रविवार की सुबह मंत्री प्रतिनिधि सह मुखिया पुत्र सुमन कुमार सिंह ने लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मन्नू कुमार सिंह, गुमास्ता दिलीप महतो, देवीलाल महतो, अविनाश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक के बाबत जानकारी देते हुए मंत्री प्रतिनिधि सुमन कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय से सटे उमाशंकर गोंड़ का जमीन है। लक्ष्मीपुर विद्यालय में 1200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए पर्याप्त भवन नहीं है। सरकार की तरफ से भवन निर्माण कराने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर जमीन की समस्या उत्पन्न हो रही थी। उमाशंकर गोंड़ से 3 फीट जमीन लेने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसमें वे आनाकानी कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई बैठक में उमाशंकर गोंड़ से तीन फीट जमीन लेने के मुद्दे पर चर्चा हुई। हांलांकि की इससे पहले उमाशंकर से जमीन के मुद्दे पर चर्चा हुई थी। लेकिन उनका निर्णय स्पष्टनहीं था। विद्यालय सार्वजनिक होता है और इसमें सभी के बच्चे पढ़ते हैं। भवन निर्माण में सभी को बिना समस्या आगे आना चाहिए। बहुत जल्द भूमि संबंधी समस्या का निराकरण कर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here