




सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोहे के गेट ग्रिल के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना परिसर में रविवार की दोपहर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने थाना क्षेत्र में संचालित सीएसपी संचालकों के साथ सुरक्षा मुद्दे पर एक अहम बैठक की। बैठक में थाना क्षेत्र में संचालित 11 ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य रूप से चंदन कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, रवि कुमार गुप्ता, टूना कुमार सहित अन्य संचालक उपस्थित थे। बैठक के बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक ग्राहकों सहित सीएसपी संचालकों के सुरक्षा के मुद्दे पर की गई थी। बैठक में शामिल सभी सीएसपी संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि, 50 हजार से ज्यादा रुपया अगर बैंक में लेकर जाना है, तो उससे पहले पुलिस को सूचित करें। ग्राहक सेवा केंद्र में लोहे के गेट और ग्रिल के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा होना अनिवार्य है। सीसीटीवी कैमरा का रुख मुख्य सड़क के तरफ होना चाहिए ताकि आने जाने वालों की पहचान हो सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र में महिला कर्मियों के ऊपर दायित्व सौंप कर संचालक को बाहर नहीं जाना होगा। इस बीच अगर कोई घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की होगी। सीएसपी संचालन का समय 10 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक का होगा। इस बीच पुलिस की गश्ती टीम प्रत्येक ग्राहक सेवा केंद्र पर एक बार जरूर जाएगी।