




गंडक बराज नियंत्रण कक्ष परिसर में बोल बम की जय घोष के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे शिव भक्त
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। भादो महीने के कृष्ण पक्ष में लगने वाले तेरस तिथि को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए गंगा स्नान और जल भरने के लिए बुधवार को पूर्वी चंपारण के छौंड़ादानों, घोड़ासहन और चिरैया से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्तों का एक जत्था पहुंचा। नारायणी तट गंडक बराज पर शिव भक्तों ने बोल बम की जय घोष से पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया था। बोल बम की जय घोष का नारा लगाते हुए शिव भक्त भगवान शंकर की भक्ति में लीन होते हुए संगम में डुबकी लगाने के लिए कौलेश्वर घाट पहुंचे। जहां शिव भक्तों ने संगम में डुबकी लगा पूजा अर्चना कर जल परिक्रमा किया। शिव भक्तों में राधा चरण सिंह, अनिरुद्ध यादव, उमेश यादव, सुदर्शन महतो ने बताया कि जल भरकर हम लोग बुधवार की शाम को रवाना होंगे। गुरुवार को अपने शिवालियों के नजदीक भजन कीर्तन के साथ रात गुजारेंगे। उसके बाद शुक्रवार के दिन हम सभी अपने शिवालयों में जलाभिषेक कर समाज कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे। शिव भक्तों ने वाल्मीकिनगर पहुंच यहां की आबोहवा और सुंदरता को देख निहाल हो रहे थे। शिव भक्तों ने कहा कि वाल्मीकिनगर वास्तव में ईश्वर दर्शन का जगह है, जहां प्रकृति का दिया हुआ हर चीज वातावरण को सुंदर बनाने में लगा हुआ है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है।