




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। लगातार जोरो की बारिश हो जाने के कारण विगत 15 दिन पूर्व लोहागढ़ नदी में जोरों की बाढ आ जाने के कारण विगत बर्ष पूर्व लोहागढ़ नदी में बहोरना गांव के पास बने डायवर्शन को जोरों से आए बाढ़ उड़ा ले गया। जिस कारण से खेसर तारापुर जलानिपथ लोहागढ़ नदी में बहोरना गांव के पास से यातायात सुविधा बिल्कुल ठप हो गया था। यहां तक ही नहीं पैदल भी पार होना भी दुभर हो गया था। ग्रामीण कार्य विभाग बांका के द्वारा डायवर्सन को पूरा करते हुए पूर्ण रुप से यातायात सुविधा बहाल कर दिया गया है। अब लोगों को अभी कोई परेसानी नहीं है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कार्य पालक अभियंता द्वारा बताया गया है की पुल का भी टेंडर हो गया है। बरसात के खत्म होते ही पुल निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ करा दिया जायगा।