




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। 21 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल वाल्मीकिनगर द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई। जो वाल्मीकिनगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान एसएसबी जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व अन्य मादक पदार्थो से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल जवान नारे लगाते हुए चल रहे थे।कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के निर्देशन में एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने नशा विरोधी संदेश वाली तख्तियां और बैनर लेकर मार्च किया। उन्होंने प्रभावशाली नारे लगाए जैसे – ‘नशा मुक्त समाज – स्वस्थ भविष्य’ और ‘नशे को कहें ना’। रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। शराब, तंबाकू, गांजा और ड्रग्स जैसी नशीली वस्तुएं व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर बनाती हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशा न करने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली। एसएसबी अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया, बल्कि समाज में नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश भी प्रभावशाली तरीके से प्रसारित किया । सशस्त्र सीमा बल का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।