




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। जलसंसाधन विभाग के पावर हाउस से वनकर्मियों के द्वारा एक विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया है। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि जलसंसाधन विभाग के पावर हाउस के कर्मियों ने इस अजगर निकलने की सूचना दी। रेंजर अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्नैक एक्सपर्ट शंकर यादव के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर भेजी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने घंटो मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया।बता दें कि जलसंसाधन विभाग के पावर हाउस के पीछे वाले गेट के समीप घास चर रहे बकरियों के झुंड पर अजगर ने हमलाकर उसे निगल लिया । बकरी का शिकार करने के बाद अजगर इस कदर गुस्से में था कि किसी भी कीमत पर अपने शिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।
बार-बार शिकार की तरफ पलटा अजगर
अजगर किसी भी कीमत पर अपने शिकार को नहीं छोड़ना चाहता था। रेंजर ने बताया कि सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। अजगर को पकड़कर सुरक्षित जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया गया। उसके बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।