




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने शनिवार की दोपहर विकास मित्रों के साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी और अभिलेखों के जांच को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में प्रखंड कल्याण मंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार सहित 46 पुरुष एवं महिला विकास मित्र शामिल हुए। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री जनक राम ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को विकास मित्रों द्वारा सही सलामत समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाया गया है कि नहीं, कहां-कहां उसमें त्रुटि है किन-किन पंचायत में कितना काम हुआ है इसके बारे में एक-एक विकास मित्रों से जानकारी लेने के साथ-साथ उनके अभिलेखों का भी जांच किया गया। उन्होंने कहा कि देश के जैसे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी योजना का एक-एक पैसा समाज के अंतिम पड़ाव पर रहने वाले लोगों तक पहुंचे यही उनकी सोच है। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आज के इस समीक्षा बैठक में विकास मित्रों द्वारा किए गए काम संतोष जनक पाए गए हैं। आगे भी उन्हें समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले लोगों तक उनका हक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, लेकिन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भी किसी भी योजना से किसी भी लाभुक को वंचित नहीं रहने देने का सुझाव दिया गया।