




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंडक नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिससे तटीय इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गई है। अभी नेपाल स्थित गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में सामान्य वर्षा होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जैसे ही नेपाल में अधिक बारिश होगी वैसे गंडक नदी का जलस्तर भी बढ़ता चला जाएगा। नेपाल मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं। एहतियात के तौर पर गंडक बराज को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अभियंताओं की टीम बाढ़ को लेकर चौकस है। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक बराज से एक लाख 50 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।