




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका ।
बिहार/बांका। फूलीडूमर थाना क्षेत्र घुठियारा गांव के 5 वर्षीय शुभम कुमार उर्फ रोशन कुमार पिता डब्लू ठाकुर घर के बगल के कुएं में गिर जाने से मृत्यु हो गया। जानकारी होगी शुभम कुमार उर्फ रोशन कुमार घर से बाहर खेल रहा था। इसी दौरान घर के बगल कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी परिजनों को नहीं हो पाया घटना लगभग शनिवार के दो से तीन बजे के समय की है। बच्चों की मां डेजी देवी कुछ देर के बाद जब अपने बच्चों को घर में नहीं पाकर ढूंढने निकली तो बच्चों को कहीं नहीं देखा। रोने पीटने लगी इस बात को लेकर गांव के काफी लोग झूट गए और बच्चे को ढूंढने लगे। गांव के किसी घर में अन्यत्र बच्चे नहीं मिलने से रविवार के सुबह बच्चों की मां डेजी देवी एवं पिता डब्लू ठाकुर फूलीडूमर थाना पहुंचकर लापता होने हो जाने को लेकर फुल्लीडुमर थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए बच्चे को खोज बिन करने को लेकर गुहार लगाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बच्चों के माता-पिता को काफी ढूंढने को लेकर कहा गया। गांव पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर घर से बगल कुएं से बच्चे को बरामद किया गया। घटना को लेकर माता-पिता सगे संबंधी एवं परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर घुटियारा गांव के लोगों द्वारा काफी दुख व्यक्त किया गया है।