




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पथडडा गांव में विधुत केरेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक राहुल कुमार यादव पिता देवेन्द्र यादव मुर्छित हो गया परीवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर इलाज हेतु लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया। मृत होने की खबर सुनते ही पथडडा गांव में मायुसी छा गया। इसके अलावे पत्नी रानी देवी पिता देवेन्द्रर यादव एंव दो छोटे छोटे बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। हृदयविदारक घटना से पूरा पथडडा गांव मर्माहत है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार से जानकारी लेने पर बताया है की घटना के संबंध में जानकारी दुसरे किसी व्यक्ति से प्रात हुआ है। इस संबंध में परीजनो द्वारा किसी प्रकार का लिखीत आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।