




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत स्थित गुरचुरवा चौक पर दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 बी सी 6766 तथा दूसरे बाईक का रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 यू 2784 है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझौलिया पुलिस को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य मझौलिया लाया।
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक घायल ब्यक्ति की पहचान बखरिया निवासी रबिश कुमार के रूप में हुई दूसरे घायल ब्यक्ति की पहचान बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर की जा रही है । दोनों बाइक को जप्त कर लिया गया है । ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक बाईक सवार मझौलिया से बाजार कर अपने घर जा रहा था । तभी बिपरीत दिशा से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी ।