




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद जिला बांका के प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जिला कार्यक्रम शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार राजू के आदेश के आलोक में प्रखंड के मध्य विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा के अंतर्गत गरुगोषटी में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक को 14 विंदुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी।
जिसमें इंस्पायर अवार्ड 2025 पर चर्चा,विधालय के चेतना सत्यके समुचित आयोजन पर चर्चा,विधालय के छात्रों को नियमित रुप से होम वर्क देने एवं उसकी जांच पर चर्चा ,तय समयावधि में सिलेब्स को कभर करने पर चर्चा , प्रोजेक्ट बासेड लरनींग का संबंधित शिवालयों में क्रियान्वयन,इको क्लब फोर मिशन लाइफ का विधालय मे गठन एवं रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने पर चर्चा,एक पेड़ मां के नाम पर चर्चा ,विधालय में डाला पेंटींग पर चर्चा, निपुण विहार पर चर्चा,आदी अन्य कूल 14 विंदुओं पर गुरु गोष्ठी में चर्चा की गयी इस मोटे पर जिला से नामित शिक्षा से जुड़े पदाधिकारी सुनिता कुमारी ए आर पी बि ई पी उपस्थित थीं।