तमकुहा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 से 14 वर्ष के कुल 91 बच्चियों को नि:शुल्क एच. पी. भी. (हेमो पैपिलोमा वायरस) का दिया गया वैक्सीन।

0
327



Spread the love

मधुबनी से सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट..

बगहा/मधुबनी। बमंगलवार को मधुबनी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासिय विद्यालय तमकुहा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 से 14 वर्ष के कुल 91 बच्चियों को नि:शुल्क एच. पी. भी.(हेमो पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन दिया गया। कस्तूरवा गाँधी बालिका विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनन्द कुमार के द्वारा फीता काट कर टीकाकरण कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस टीका 9 साल से 14 साल की बच्चीयों को गर्भाशय ग्रीवा केंसर से बचाव करता है। प्रखण्ड विकाश पधारिकारी के द्वारा उपस्थित सभी बच्चीयों को टीका दिलवाने के लिए बल दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार के द्वारा उपस्थित बच्चीयों को टीका से लाभ के बारे में बताया गया। वही बीसीएम हिरामन चौधरी ने बताया कि, 91 टीका लगा और भी विद्यालयो में टीका लगेगा। मौके पर उपस्थित संतोष सिंह राठौर बीएमसी यूनीसेफ के द्वारा सभी बच्चीयों को तिरंगा और बैंड जिस पर टीका काम एचपीभी लिखा था दिए गए । और सभी बच्चीयों को मोटिवेशन किया गया । पुरुषोत्तम चौबे डब्लू एच ओ मॉनिटर के द्वारा भी सहयोग किया गया । डाटा ऑपरेटर हृदया नन्द के द्वारा सभी दिए गए टीका का ऑनलाइन इंट्री किया गया। टीकाकरण करने जीएनएम राहुक रंजन, एएनएम अंजू कुमारी, पूजा भारती, कुमारी अनिता सिन्हा, आशा कार्यकर्ता ममता देवी, वंदना देवी द्वारा किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद, वार्डन रंजू कुमारी, शिक्षिका अमृता कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here