नेपाल के त्रिवेणी से लेकर कौलेश्वर संगम तट तक गुंजता रहा बोलबम की जयघोष।

0
207



Spread the love

बेतिया जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

सावन महीने के तीसरे सोमवारी पर वाल्मीकिनगर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, लगभग 50 हजार कांवरियों ने संगम में डुबकी लगा भरा जल

बगहा/वाल्मीकिनगर। सावन के पवित्र महीने में शिव भक्तों का भक्ति अब सर चढ़कर बोलने लगा है। जैसे- जैसे सावन महीना बीतता जा रहा है, वैसे- वैसे भक्ति का खुमार भी बढ़ने लगा है।सावन के तीसरे सोमवारी पर गंगा स्नान कर, जल भरने के लिए शनिवार शाम से हीं वाल्मीकिनगर में कांवरियों का हूजूम जुटने लगा। रविवार सुबह तक पुरा वाल्मीकिनगर शिवमय हो गया। गोल चौक से लेकर गंडक बराज, कालीघाट,बेलवा घाट हाई स्कूल ग्राउंड हॉस्पिटल कॉलोनी सहित वन क्षेत्र भी शिव भक्तों से भर गया था। शनिवार के पुरी रात कहीं भजन कीर्तन तो कहीं डीजे के थाप पर शिव भक्त नृत्य करते रहे।इस बार पुरुषों से ज्यादा संख्या महिलाओं की देखी जा रही है। गेरुआ वस्त्र धारण कर शिव भक्त भगवान शंकर के भक्त होने एहसास दिला रहे थे। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पथरीली मार्गो से नंगे पैर कांवर लेकर चलने में शिव भक्तों को थोड़ा भी कष्ट का एहसास नहीं हो रहा था। बोलबम की जयघोष के साथ शिव भक्त कौलेश्वर संगम तट पर डुबकी लगा जल भरकर,कौलेश्वर महादेव और जटाशंकर बाबा को जलाभिषेक करने के बाद अपने अपने शिवालयों के लिए रवाना हो गए। सबसे ज्यादा मनमोहक दृश्य गोल चौक का रहा, जहां घंटों तक कांवरिए शिव भजन पर नृत्य करते रहे।इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शिव भक्तों के हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा था। स्थानीय शिव भक्त एवं बजरंग दल के सदस्य प्रेम कुमार ने दूर – दूर से आए शिव भक्तों से उनके किसी भी समस्याओं के बाबत जानकारी ली जा रही थी। कुल मिलाकर सावन महीने के तीसरे सोमवारी पर जटाशंकर मंदिर परिसर शिव भक्तों से भरा पड़ा रहा।

स्नान घाट पर एनडीआरएफ की की गई थी तैनाती
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह, बेतिया/
रविवार की सुबह शिव भक्तों के स्नान घाट पर जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई थी। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों के प्रत्येक ठिकानों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ एनडीआरएफ को गंडक नदी में पेट्रोलिंग में लगाया गया है।ताकि किसी हादसे के दौरान समय रहते काबू पाया जा सके।कौलेश्वर मंदिर से लेकर जटाशंकर मंदिर तक एसएसबी और पुलिस के जवान लगातार मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं।

50 हजार कांवरियों के आने का अनुमान

सावन के तीसरे सोमवारी पर जल भरने के लिए वाल्मीकिनगर आने वाले कांवरियों की संख्या लगभग 50 हजार आंकी गई है। सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों की मानें तो, लगभग 30 हजार से ज्यादा लोग नेपाल में प्रवेश किए हैं।लगभग उतना हीं संख्या भारतीय सीमा में भी होगी। शनिवार दोपहर से हीं भीड़ उमड़ती रही।सभी कांवरियों को सुविधा मुहैया करा, उन्हें जल भरने के पूर्व भ्रमण करने का मौका दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here