संवेदक एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता के मनमानी से किसान परेशान।

0
281



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पंचायत खेसर के कदबारा, घियाही, तेतरिया, कदबारा मंडल टोला के किसान सिंचाई को लेकर परेशान हो रहे हैं। हजारों एकड़ जमीन में अभी तक पानी जाने का सिंचाई नाल को ही अवरुद्ध कर डाला है। जिससे किसान पुरे परेशान हैं जानकारी हो की बांका बेलहर मुख सड़क रामसरैया मोड़ से आगे चरखिया नाथ होते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनान्तर्गत बेलहर आर सी डी रोड केलावारी से तांती टोला ,मंडल टोला पथ का निर्माण कार्य बर्ष 2024 ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका के द्वारा मिट्टी का कार्य कराया गया है। कार्य के वक्त संवेदक के द्वारा रोड के किनारे से गुजरने वाले सिंचाई कच्ची नाला को भी मिट्टी से भरते चला गया था। किसानों के कई बार मना करने पर भी बताया गया था की बाद में नाला का खुदाई कर दिया जायगा। लेकीन एसा नहीं किया गया है। जिससे किसान काफी परेशान हैं।

किसान अर्जून यादव ,शंकर यादव, शशि कांत यादव, विनोद सिंह, राधेश्याम सिंह, योगीन्द्रर राय , मोहम्मद अतहर ,महेश राय ,मंगली देवी ,प्रमोद यादव ,भिखो यादव , मोहम्मद अमन ,मीना देवी ,देवी राय सुरेश राय ,मसुदन मंडल आदी लोगों के द्वारा बताया गया की विभाग के आलाधिकारी को भी कमी बार इस संबंध में जानकारी देने पर बताया गया था की नाला की खुदाई करा दी जायगी। लेकीन अभी तक नहीं कराये जाने से हजारों से उपर एकड़ के जमीन में सिंचाई बाधित हो रहा है इस संबंध में जब ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका के एस डी ओ नंदकिशोर शर्मा एवं कनीय अभियंता राजा राम पासवान को सारी बातों से अवगत कराते हुए साथ ही सड़क के साथ नाला का फोटो भेजते हुए समस्याओं से अवगत कराया गया तो बताया गया।

की गुरुवार को स्थल का निरीक्षण करते हुए किसानों की समस्याओं को निश्चित तौर पर दूर करते हुए शीघ्र सिंचाई नाला की खुदाई कराई जाएगी ताकी किसान अपने खेतो में सिंचाई कर अपना घान की खेती सुगम तरीके से कर सकें। वहीं किसानों ने यह भी कहा की अगर हम किसानों के हित को लेकर सिंचाई नाला की खुदाई संवेदक या विभाग के पदाधिकारी के द्वारा नहीं कराया जाता है तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करते हुए रोड जाम करने को लेकर बाध्य हो जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here