




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के एस आई रिसू कुमारी अपने पुलिस बल के साथ रामपुर डोमो कुमार पुर गस्ती में जा रही थी। की इसी बिच डोमों गांव के विपरीत दिशा से एक लालरंग का मोटरसाइकिल से एक देशी महुआ शराब कारोबारी आ रहा था। पुलिस की गाड़ी देखते ही रोड कर अपनी मोटरसाइकिल खड़ा करते हुए चालक शराब कारोबारी फरार हो गया। एस आई रिसू कुमारी द्वारा अपनी वाहन को रोकते हुए जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गयी तो एक बोरे में सदा पोलीथीन में एक एक लीटर कर 102 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया। एस आई रिसू कुमारी द्वारा शराब सहित मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना लाया गया जहां अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ एवं मोटर साइकिल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा बताया गया है की मोटरसाइकिल के संबंध में डी टी ओ कार्यालय बांका से पता लगाया जा रहा है की गाड़ी किसके नाम से है। पता लग जाने पर मोटरसाइकिल मालीक का भी नाम भी इस केश में जोड़ा जायेगा। साथ ही शराब कारोबारी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पता लगते ही शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।