




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। एक कांड के अभियुक्त अमरजीत कुमार पिता भावेश यादव साकीन पथडडा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका जो कई माह से पुलिस के भय से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार करने को लेकर फुल्लीडुमर के पुलिस ताक लगाए हुए था। गुप्त सूचना प्राप्त होते ही अमरजीत कुमार यादव को बुधवार को उसके पैतृक निवास पथडडा से पी सी टी संदीप कुमार के द्वारा बुधवार के रात्रि पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए नियमानुकूल विधि संगत कार्यवाही करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि चाहे कोर्ट वारंटी हो या प्राथमिकी के अभियुक्त उसे बक्सा नहीं जायगा।