




वीटीआर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के मुहिम के तहत प्रकृति प्रेमी द्वारा बांटे गए कपड़े का थैला
प्रगास इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन द्वारा कपड़े का थैला वितरण एवं पौधारोपण कर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुओं/सनातन परंपरा के मनीषियों के सम्मान वाल्मीकि नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर ,कालीघाट अवस्थित स्वतन्त्रता सेनानी सशस्त्र बल स्मृति उद्यान और कौलेश्वर शिव मंदिर में फुरुस, कामिनी, हरसिंगार, मलयगिरी चंदन, शमी, कृष्ण कमल, विगोनिया विनेस्टा आदि के पौधे लगाए गए। साथ ही साथ उपस्थित लोगों को कपड़े के झोले वितरित किए गए। इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करेंगे।
प्रगास इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है।सरकारी प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण एवं कपड़े का थैला वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को प्रकाश इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन के सौजन्य से प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार के द्वारा कपड़े का थैला देकर इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन से मुक्ति पाने के साथ-साथ पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए पौधारोपण अभियान में भी जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस अभियान में जन समूह नहीं जुड़ेगा, तब तक इसमें सफलता नहीं मिलेगी। इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हम कपड़े का थैला लेकर ही घर से बाहर निकलेंगे प्लास्टिक और पॉलिथीन को ना कहेंगे। मौके पर अजय झा, अर्जुन कुमार सिंह, रोहित कुमार, अधि श्री झा, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।