इंडिया गठबंधन के द्वारा बिहार बंद को लेकर फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत छिटपुट रहा असर।

0
222



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत रामपुर से फुल्लीडुमर खेसर रामसरैया भितिया गोंडा केडिया लिखनीकोझी बांका जाने बाली मुख्य सड़क में डोमो कुमारपुर, केंदुआर , फुल्लीडुमर बाजार के मुख्य सड़क को इंडिया गठबंधन के सभी दलों के सिर्ष नेताओं के आह्वान पर चुनाव आयोग के विरोध मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में रोड जाम करने का कार्य किया गया मुख्य रूप से बड़ी बस बंद थी छोटी बहन रोड पर चलते नजर आ रहे थे सभी जगह के बाजार खुले थे कहीं किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई इस दौरान पुलिस प्रशासन की चौकसी बनी हुई थी। खेसर थाना अध्यक्ष बालवीर विलक्षण एवं फुली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा हर चौक चौराहे पर बाजारों में पुलिस प्रशासन के साथ साथ पुलिस जवान को लगाया गया था कहीं किसी प्रकार कोई घटना नहीं हुई ना ही किसी को इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता द्वारा छाती पहुंचाया गया शांति एवं सौहार्द वातावरण में इंडिया गठबंधन के कार्य कर्ताओं द्वारा कुछ देर के लिए रोड जाम कर रखा तमाम जगहों के बाजार की दुकान खुली रही दुकानदार भी आराम से अपना दुकान खोलकर अपने सऊदी के बिक्री करते रहे।

ग्राहक लोगों को भी कुछ परेशानी नहीं हुई सभी सरकारी कार्यालय भी खुले पाए गए इस मौके पर डोमों कुमारपुर रामपुर शंभूगंज मुख्य सड़क देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बांस बल्ला लगाया गया था केंदुआर बाजार में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता फुल्लीडुमर बाजार में पिपल गाछ के पास मुख्य सड़क पर बांस बल्ला लगाया गया।

इस मोके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष धननंजय मंडल,जिला महासचिव उमाशंकर राय , प्रखंड उपाध्यक्ष शौलेंनद्र कुमार ,विभाष दास ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यशवंत प्रसाद राय, मिडिया प्रभारी राहुल रंजन, जयद्रथ कुमार ,वि आई पी से बच्चन देव कुमार ,रुपेश कुमार ,उफ़ मुखिया राज कुमार देव ,जय प्रकाश राय अमरेंद्रर कुमार राय ,मुकेश सिंह ह , अखिलेश सिंह , सुनील यादव , संजीव कुमार दिलीप देव ,गंगेश कुमार , पृथ्वी राज इसके अलावे भी इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता मौजुद थे इस संबंध में खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा बताया गया कि आज के इंडिया गठबंधन कार्यकर्ता के द्वारा कहीं किसी प्रकार के बंदी के दौरान कहीं किसी को कोई छाती नहीं पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here