शांति पूर्ण माहौल में धूम धाम से निकला मुहर्रम पर्व का जुलूस।

0
229



Spread the love

बगहा/बथवरिया। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी लगुनहा गांव में हर्ष के साथ मुहर्रम का त्योहार हिन्दू मुस्लिम भाई चारे के साथ मुहर्रम पर्व जुलूस एव ताजिया एक साथ मिल कर निकली गई । पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन देखते हुए। शांति और भाईचारे के साथ एव प्रतिनिधि बसवारिया पंचायत के बी डी सी प्रतिनिधि प्रमोद साह एव वार्ड सदस्य धनधर पटेल वही ग्रामीण बहारन यादव , ललन पटेल, उमेश साह, सामुल्ह गादी, रामतुल्लह गादी, समशुल गादी ,भगवान गादी , हासिम गादी पूरे हिंदू एव मुस्लिम भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व त्योहार जुलूस शांति पूर्ण संपन्न हुई। वहीं बथवरिया थाना पुलिस की तैनाती की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here