




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जून से लगातार बि एल ओ के द्वारा किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि आज बुधवार को बांका के डी डी सी ब्रजकिशोर लाल एवं बांका के डी आर डी ए निदेशक श्री निवास चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने फुल्लीडुमर पहुंचे इस मोके पर सभागार में उपस्थित सभी बि एल ओ को निर्देश देते हुए बताया की मतदाता पुनरीक्षण कार्य को दिये गए समय सिमा के अंतर्गत कार्य को पुरा करना है साथ ही फार्मेट में दिए सभी नियमों को पालन भी करने को कहा गया इस सघन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले वैसे शिक्षक पर का कार्य वाही होगी।