जंगल कैंप परिसर में लगाया जा रहा बच्चों का झूला एवं फिसल पट्टी, जापानी घास भी बढ़ाएंगे कैंप की सुंदरता।

0
231



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर रेंज में अगले पर्यटन सत्र के लिए वन विभाग द्वारा अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पहले जंगल कैंप परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट था, अब तीन हो गए हैं। पर्यटकों एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए ईको पार्क में कई प्रकार के झूलों सहित खेलों के समान लगाए गए हैं। बावजूद इसके अब जंगल कैंप में पर्यटकों के साथ आने वाले 5 साल तक के बच्चों के लिए फिसल पट्टी एवं झूले लगाए जा रहे हैं। इससे रात्रि विश्राम करने वाले पर्यटकों के बच्चों को मनोरंजन करने का मौका मिल सकेगा। जहां इन सामग्रियों को स्थापित किया जा रहा है, उस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए भी विभाग द्वारा जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे इको पार्क में लगे झूलों पर नहीं झूल पाते हैं। छोटे बच्चे ज्यादा जिद्दी होते हैं। परिजन चोट लगने के डर से इको पार्क में खेलने से मना करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कैंप परिसर में ही छोटे-छोटे खेल सामग्री को स्थापित किया जा रहा है, ताकि छोटे बच्चे अपना मनोरंजन कर सकें।

स्वागत कक्ष परिसर में लगाए जाएंगे जापानी घास

वन विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जंगल कैंप की सूरत को विभिन्न तरीकों से बदलने की तैयारी लगातार चल रही है। जंगल कैंप में स्थित स्वागत कक्ष परिसर में जापानी घास लगाने की तैयारी चल रही है। ऐसे तो पूर्व से ही कई विदेशी घासों से परिसर की हरियाली बढ़ाई गई है, लेकिन अब जापानी घास भी जंगल कैंप परिसर की शोभा बढ़ा पर्यटकों को अपनी खूबसूरती का दीदार कराएंगे। उसके लिए क्यारियों सहित घेरा भी बना दिया गया है।

डिजिटल डिस्पले बना है आकर्षण का केंद्र

जंगल कैंप के मुख्य द्वार पर वन विभाग द्वारा ‘आई लव वीटीआर’ लिखा डिजिटल डिसप्ले लगाया गया है। इसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने कहा कि बहुत से पर्यटक जंगल कैंप तक पहुंचकर कैंप के बारे में लोगों से पूछते हैं। उन्हें पता नहीं होता कि हम जंगल कैंप में पहुंच चुके हैं। पर्यटकों की पहचान के लिए ‘आई लव वीटीआर’ लिखा डिजिटल डिसप्ले लगाया गया है। जिससे कैंप की पहचान बढ़ेगी। इससे कैंप की सुंदरता में भी बढ़ावा मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here