




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत खजुरी गांव में राज डांड में साढ़े सात लाख की लागत से नव निर्मित चेक डेम का किसानों एवं अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह विहार जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपंकर ने फिता काटेते हुए एवं नारियल फोड़ कर किया। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सह संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर ने बताया की क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान क सानो का यह मांग बराबर किया जाता था। वास्तव में यह किसानों के हित को लेकर काफी जन उपयोगी कार्य को देखते हुए सात लाख उनचास हजार आठ सो रुपये के लागत से यह चेक डेम का निर्माण कराया गया है। इस चेक डेम के निर्माण हो जाने से काफी किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और किसान खुशहाल हो जायेंगे।
इस चेक डेम निर्माण हो जाने से पाराचक, खजुरी, बिशनपुर, लेटाबरन, मोहनपुर साथ ही अलग बगल के गांवों के किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा। इस डेम के बनाने से कम से कम हजार एकड़ जमीन के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा अगर इस लिए किसानों के हित को देखते हुए इस जन उपयोगी कार्य को कराया गया है। कहा की मोका लगा तो किसानों के हित को लेकर इससे बडा भी किसानों के हित में जन उपयोगी कार्य किया जायगा। इस उद्घाटन मौके पर इंजीनियर माहेश्वरी यादव श्री लाल राणा नंदलाल राणा ,ब्रमदेव यादव, राम देव मंडल, राहुल कुमार, ब्रजेश यादव, मंटु राय ,आमासी चौधरी ,इसके साथ ही सहीत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।