




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारी तस्कर का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है की रात दिन अवैध बालू का कारोबार करने को लेकर बेफीक्र हो चुका है इतना ही नहीं स्थानीय कुछ बिचोलिया के सहयोग से अवैध बालू माफिया का हाथ इतना मजबूत हो गया है। की स्थानीय से लेकर जिला तक का डोर काफी मजबूत है। यह कभी कभी दिखावा जरुर किया जाता है की बदनामी नहीं हो लेकीन अबैध बालू का कारो बार प्रखंड क्षेत्र में लगातार जारी है इसी जानकारी के आधार पर गुप्त सूचना प्राप्त होने पर जिला खनन पदाधिकारी बांका कुमार रंजन के द्वारा फुल्लीडुमर थाना पुलिस के सहयोग सेइंगलीशमोड रामपुर मुख्य सड़क नगर डीह मोड पर अवैध बालू से भरा एक ट्रकटर को जप्त करने में सफलता पाई है। जानकारी हो की नगर डीह मोड़ पर जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस की गाड़ी देखते ही अवैध बालू कारोबारी टकटर चालक के द्वारा दुर में अपनी टकटर को रोक कर फरार हो गया स्थानीय चालक के सहयोग से बालू से भरा ट्रकटर को जिला खनन पदाधिकारी बांका के द्वारा फुल्लीडुमर थाना में जमा करा दिया गया है। साथ ही जब्ती सुची बना दिया गया है इस संबंध में ज़िला खनन पदाधिकारी बांका कुमार रंजन से जानकारी लेने पर बताया गया है कि फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र नगरडीह मोड़ पर अवैध बिलू से भरा ट्रकटर जप्त करते हुए फुल्लीडुमर थाना में जमा करा दिया गया है। गाड़ी मालीक का पता लगाते हुए आगे की कार्यवाही कराईं जायगी।