




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव मुसहरी टोला से शनिवार की रात्रि तीन एन बी डबलु कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि गीरफदार वारंटी चन्दर मांझी पिता कंगाली मांझी ,बोका मांझी पिता घोघर मांझी ,रोहन मांझी पिता बद्री मांझी सभी साकीन राजबाड़ा मुसहरी थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है। वहीं थानाध्यक्ष बबलु कुमार ने बताया कि तीनों एन बी डबलु गीरफदार वारंटी पर कानूनी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।