



मुजफ्फरपुर से आए पर्यटक बृज किशोर कुमार एवं पूर्वी चंपारण से आए नीरज कुमार को दिखा गैंडा
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकि नगर।
सोमवार को मुजफ्फरपुर से सपरिवार आए पर्यटक बृज किशोर कुमार एवं पूर्वी चंपारण से आए नीरज कुमार को वीटीआर में जंगल सफारी के दौरान गैंडे का दीदार हुआ। यह दुर्लभ नजारा पर्यटकों के लिए यादगार बन गया। जंगल सफारी के लिए निकले पर्यटकों को पहले गैंडा दिखाई दिया। जिसका पर्यटकों ने वीडियो बनाया। जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया। इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, भालू समेत शाकाहारी वन्यजीव की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

दरअसल वीटीआर में बाघों का दीदार करने के लिए ही पर्यटक पहुंचते है। ऐसे में पर्यटकों को अगर बाघ दिख तो वह अपना नसीब अच्छा समझते है। हालांकि झमाझम बारिश के बीच जंगल में गैंडे का दीदार होना किसी रोमांच से कम नहीं है। अपने फीडबैक में बृजकिशोर कुमार एवं नीरज कुमार
ने बताया कि हम लोग पहली बार वीटीआर भ्रमण पर आए हैं।
जंगल सफारी के दौरान करीब से गैंडा के दीदार करने का मौका मिला। इतना ही नही भालू तथा हिरण
सुअर, सांभर सहित विभिन्न वन्य जीवों के दीदार करने का
अवसर मिला। मौका मिला तो हमलोग दोबारा आएंगे।










