फार्मर रजिस्ट्री एवं बिहार कृषि एप आत्मा योजना अंतर्गत किसानों को किया गया जागरूक।

0
112



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका 

बांका/बिहार। प्रखंड के दक्षिणी पंचायत भवन में सोमवार को फार्मर राष्ट्रीय एवं बिहार कृषि एप आत्मा योजना अंतर्गत उपस्थित किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य किया गया इस मौके पर उपस्थित प्रखंड एटीएम मयंक कुमार ने उपस्थित किसानों को जागरुक करते हुए बताया कि कृषि विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत मिट्टी जांच मिट्टी कार्ड कृषि यांत्रिक कारण फसल अवशेष प्रबंधन शुक्ला सिंचाई पद्धति जलवायु अनुकूल खेती समेकित कृषि प्रणाली सिंचाई के विभिन्न प्रकार खरपतवार नियंत्रण बीज टीकाकरण कीटनाशक दवाई बीज वितरण एवं समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि अन्य प्रकार की जानकारी किसानों को दिया गया इस मौके पर प्रखंड कृषि सामान्य अविनाश भारती पंचायत कृषि सलाहकार निलेश चौधरी के अलावे किसान के रूप में चंदन कुमार टूरी सुनील कुमार जितेंद्र कुमार दास मंजू देवी सविता देवी मधु यादव इसके अलावे भी दर्जनों किसान आज के कार्यक्रम में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here