डॉ० आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विशेष विकास शिविर का किया गया आयोजन।

0
138



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर पंचायत के महादलित टोला बाजार तार एवं तेतरिया के संयुक्त रूप से काली स्थान बजरतार में मंगलवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विशेष विचार शिविर के तहत हर ओला हर परिवार हर सेवा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को हर समस्या से निदान एवं उनके आवश्यक समस्याओं को पूर्ति को लेकर सिविल आयोजन किया गया शिविर में दोनों टोल के काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे हुए थे।

जिसमें जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर 20 फॉर्म जमा हुआ राशन कार्ड नया बनाने को लेकर 6 फॉर्म लघु के द्वारा दिया गया वही गैस कनेक्शन को लेकर भी कई लोगों ने आवेदन दिया साथ ही नाला निर्माण ट्रांसफार्मर की मांग सामुदायिक भवन की मांग नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग विद्युत बिल में सुधार मनरेगा कार्य में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार ऐसे कई समस्याओं को लेकर आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया।

शिविर में उपस्थित सिविल प्रभारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सैनी शैलय पंचायत सचिव नंदकुमार पंडित पंचायत रोजगार सेवक नवीन सिन्हा आवास सहायक स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग आपूर्ति विभाग आदि अन्य विभागों के भी कमी आज के इस शिविर में उपस्थित होकर शिविर में आए सभी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कुछ समस्याओं को शिविर में निदान किया गया एवं कुछ समस्याओं को नियमानुकूल विधि संगत निधन करने की बात कही गई है शिविर में प्राप्त आवेदन को नियमानुकूल संबंधित विभाग से निष्पादन करने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here