बालू माफिया के सामने नतमस्तक है जिले के सभी पुलिस अधिकारी लेकर थानेदार।

0
259



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत कुल 11 प्रखंड में दर्जनों बड़ी से बड़ी एवं छोटी सी छोटी नदियां हैं जहां से सरकारी निबंध के अलावे अवैध तरीके से भी बालू माफिया का बालू का कारोबार रात दिन लगातार जारी है इस पर रोक लगाना पुलिस पदाधिकारी के अलावे सिविल पदाधिकारी के बूते की बाहर बात है बालू माफियां द्वारा अवैध बालू कारोबार में कई बार पुलिस प्रशासन से भी मारपीट की नौबत आई है कई बार गोली कांड भी हुई है कई बार पुलिस पदाधिकारी भी जख्मी हुए हैं इस दौरान कई बालू माफिया पर दर्जनों प्राथमिक की दर्ज हुई है इसके बावजूद भी बालू माफिया अपने दिमाग और ताकत से इतनी मजबूत हैं कि उनकी बाल बांका नहीं हो पा रही है सूत्रों के जानकारी के अनुसार इन तमाम बालू माफिया के पीछे बड़े-बड़े राजनीतिक एवं मंत्री स्तर का भी सहयोग प्राप्त है।

खास बात यह है कि अवैध बालू खनन प्रतिबंधित घाटों से प्रशासन के मिली भगत से हो रही है जिसमें मोटी कमाई प्रशासन से लेकर छुपे राजनीतिक दलों का भी हो रहा है इस दौरान अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफियाओं के बीच आपसी रंजिश में कई छोटी बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है जानकारी होगी बालू माफियाओं एवं बालू माफिया से साथ गांठ प्रशासन के खिलाफ अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री को एक आवेदन देते हुए इसके साथ मुख्यमंत्री बिहार डीजीपी बिहार आईजी डीआईजी जिला पदाधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक इसके साथ ही जिले स्तर के बड़ी पदाधिकारी को भी आवेदन की प्रतिलिपि देते हुए बालू माफियाओं एवं बालू माफियाओं के साथ मिले भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ अबैध बालू खनन को लेकर एवं बालू माफियाओं पर रोक लगाने को लेकर अमरपुर भागलपुर मुख्य सड़क किनारे माहोता बगीचा में आगामी 6 जून 2025 से आमरण अनशन करने को लेकर ताल ठोक दिया है खास बात यह है कि पूर्व मुखिया ने इस बात पर जोर दिया है कि जब से जिले के तमाम नदियों का अवैध बालू खनन बालू माफिया द्वारा रात दिन किया जा रहा है इससे तमाम नदियों की बालू समाप्त हो गई है खासकर जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि अब लोगों को पानी भी मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है जिले स्तर पर मुख्यमंत्री साथ निश्चय योजना के तहत बनाए गए लाखों लाख रुपए का जल मीनार सभी के सभी फैल हो चुके हैं हुए का पानी सूख गया है चापानला सभी मृत हो गया है कर रहा है इसके बावजूद भी जिले अस्तर के तमाम पदाधिकारी की नजर इस और नहीं जा रही है पूर्व मुखिया ने यह भी कहा कि जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी से लेकर सिविल पदाधिकारी कुंआऔर चापाकल का पानी नहीं पीते हैं यह तमाम बाबू लोग पीने से लेकर असनान तक मिनरल वाटर से करते हैं पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा के द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ आमरण अनशन के दौरान जान जाने की नौबत हो सकती है इसलिए इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की विमान आवेदन में किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here