भूमिहीन विकलांग पति पत्नी ने अंचल अधिकारी को दिया आवेदन मंगा 5 डिसमिल जमीन।

0
560



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला दिव्यांग के जिला अध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गोडा बाजार वासी दोनों पैरों से बिल्कुल विकलांग जयप्रकाश यादव एवं उनकी धर्म पत्नी मुख बधिर विकलांग रेणु कुमारी को लेकर अंचल अधिकारी फुली डूमर मनोज कुमार की कार्यालय में पहुंचे और अंचल अधिकारी मनोज कुमार से दोनों पति-पत्नी विकलांग को लेकर आवेदन दिलाते हुए सरकार के गाइडलाइन के नियमानुकूल विकलांग पति एवं पत्नी जो बिल्कुल भूमिहीन है इन्हें 5 डिसमिल जमीन दिलाने की गुहार लगाई अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा यह बताया गया की निश्चित तौर पर ऐसे विकलांग जो दोनों पैर से पूर्ण विकलांग हो एवं पत्नी भी मुख बधिर और विकलांग हो ऐसे व्यक्तियों को जो बिल्कुल भूमिहीन है निश्चित तौर पर इन्हें 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जाएगा अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने यह भी कहा तत्काल राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जांच प्रतिवेदन राजस्व कर्मचारी को देना है इस दौरान अंचल अधिकारी ने जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह को यह अस्वस्थ कराया की निश्चित तौर पर विकलांग जयप्रकाश यादव के पत्नी जो यह भी विकलांग है रेणु कुमारी के नाम से सारे नियमों को पालन करते बिहार सरकार के जमीन को अंचल अमीन से माफी करते हुए 5 डिसमिल जमीन का बासित पर्चा के रूप में उपलब्ध करा दी जाएगी इस दौरान जिला दिव्यांग संघ के अध्यक्ष गोपाल नंदन सिंह के द्वारा अंचल अधिकारी मनोज कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here