भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची वाल्मीकिनगर।

0
295



Spread the love

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता समीक्षा बैठक की गई

बेतिया/वाल्मीकिनगर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम वाल्मीकिनगर दौरे पर पहुंची। निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में आज वाल्मीकि नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में चुनावी तैयारी की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। बताते चलें कि निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी( बिहार) विनोद सिंह गुंजियाल का वाल्मीकिनगर दौरा आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों की समीक्षा और निर्वाचन तंत्र से सीधे संवाद हेतु किया गया है। दौरे के दौरान फील्ड स्तर की निर्वाचन संबंधी तैयारियों का निरीक्षण एवं क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। मतदाता सुविधा, सुरक्षा प्रबंध, पोलिंग स्टेशनों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग इस यात्रा के माध्यम से सुनिश्चित करना चाहता है कि बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागी निर्वाचन सुनिश्चित किए जा सकें। बैठक के बाद अधिकारियों के स्वागत में आदिवासी महिलाओं एवं पुरुष कलाकारों के द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति की गई।इस अवसर पर डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि बैठक में सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

विभिन्न बूथों का चुनाव आयोग की टीम ने किया निरीक्षण

वाल्मीकिनगर दौरे के दौरान यहां के कई बूथों का निरीक्षण टीम के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपस्थित प्रधानाध्यापकों व बूथ लेवल ऑफिसर से प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या के बाबत जानकारी ली गई। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाबत पुलिस पदाधिकारी व एसएसबी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।

जंगल सफारी कर प्रकृति का लिया आनंद

चुनाव आयोग की टीम ने जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान अधिकारियों ने गंडक नदी में राफ्टिंग का भी आनंद उठाया। मौके पर डीएम दिनेश कुमार राय के साथ उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, 21 वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत, 65 वीं वाहिनी बगहा के कमांडेंट नंद सिंह मेहरा, डीसीएलआर अंजलिका कृति, डीएफओ पियूष बरनवाल, एसडीएम गौरव कुमार, डीएसपी कुमार देवेंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here