




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा आज अपने ही कक्षा में प्रखंड के सभी विकास मित्र एवं राजस्व कर्मचारी के साथ एक बैठक आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिए इस दौरान अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगने वाले शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के भूमिहीन व्यक्तियों के द्वारा दिए गए आवेदन का सूचीबद्ध करने को लेकर निर्देश एवं उनके आवेदन को सूचीबद्ध करते हुए राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण करने को भी कहा गया है ताकि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सभी भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं अनुसूची जनजाति व्यक्तियों को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान अंचल अधिकारी ने उपस्थित कर्मियों को तीन दिन के अंतर्गत सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करते हुए अंचल कार्यालय में जमा करने को कहा गया है ताकि समय सीमा के अंतर्गत उन गरीब परिवारों को एवं भूमिहीन परिवारों को नियमोनुकूल जमीन उपलब्ध कराया जा सके ताकि समय पर उन्हें अन्य लाभ की प्राप्ति हो सके।