




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फूली डूमर प्रखंड के कुल 11 पंचायत में दर्जनों सरकारी चापाकल अपना दम तोड़ चुके हैं इस संबंध में विगत पंचायत समिति के बैठक में भी पंचायत समिति सदस्यों द्वारा शीघ्र चापाकल मरम्मत करना का सवाल उठाया था। लेकिन जे ई क्या स्थानांतरण हो जाने के बाद मामला जस का तस पढ़ रहा विगत एक माह पूर्व नए कनीय अभियंता के रुप में रामचरित्र मंडल ने अपना योगदान किया है। जिन्हें फुली डंबर प्रखंड मिला हुआ है कनीय अभियंता रामचरित्र मंडल से जानकारी लेने पर पता चला की पी एच ई डी विभाग से खराब पड़े चापाकल को ठीक करने के लिए टेंडर निकाला जाता है जो संवेदक के द्वारा बनाया जाता है। संवेदक के रूप में बांका विजयनगर के बब्बू झा के द्वारा प्राइवेट मिस्त्री से प्रखंड में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराया जा रहा है। इनके द्वारा पूछने पर बताया गया कि अभी तक लगभग 125 चापाकल मरम्मत कर कर दी गई है। वही एचडी द्वारा बनाए गए नल जल योजना भी कई जगह पर खूंटे के तरह खड़े हैं। लेकिन उस पानी मिलना संभव हो रहा है कनीय अभियंता रामचरित्र मंडल द्वारा यह भी बताया गया की जानकारी प्राप्त होते ही खराब पड़े नल जल योजना को भी ठीक कराई जा रही है। कई जगह समुचित बोरिंग नहीं हो पाने के कारण कई जगह नल जल योजना खराब पड़े हुए हैं। वैसे जगह को भी मरम्मत कराई जा रही है एवं बोरिंग भी कराई जाएगी विगत वर्ष भी कई चापाकल मरम्मत कराए गए थे लेकिन उनमें से भी आधा से ऊपर चापाकल पूनह खराब स्थिति में चला गया है कई लोगों ने वीडियो कृष्ण कुमार को लिखित आवेदन देते हुए शीघ्र चापाकल मरम्मत करने को कहा है ताकि लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके इस दौरान वीडियो कृष्ण कुमार से जानकारी लेने पर बताया की पी एच ई डी विभाग से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े सरकारी चापाकल एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए लाखों रुपए के लागत से जल लाल योजना में जो भी त्रुटियां हैं उसे शीघ्र दूर करते हुए स्थानीय लोगों को शीघ्र पानी की उपलब्ध कराया जाए।