




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट.
गंडक बराज सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बढ़ाई चौकसी
वाल्मीकिनगर। आपरेशन सिंदुर के बाद भारत-नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत और नेपाल के बीच गंडक बराज के रास्ते आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सामानों की जांच बैग स्कैनर एवं प्रशिक्षित डॉग की मदद से की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके। एसएसबी के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और नेपाल एपीएफ के साथ समन्वय बनाकर निगरानी रखी जा रही है। सीमा पर हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है और आधार कार्ड या पहचान पत्र के बिना किसी को सीमा पार करने की अनुमति नहीं है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी एक विशेष रजिस्टर में दर्ज की जा रही है। नेपाल सीमा के जंगल और नदी के रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
बॉर्डर पर सुरक्षा अब पहले से भी मजबूत
सीमा पर सुरक्षा का स्तर इतना बेहतर है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। जवान किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग और तैयार हैं।