खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिहार सरकार जमीन को किए जा रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण कार्यों से अंचल अधिकारी ने कराया मुक्त।

0
305



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत एवं सरिया केसर मुख्य सड़क किनारे मुख्य सड़क से मैदान पर वर्षा जाने वाली पक्की सड़क के मुख्य मोड़ पर बिहार सरकार के वेस कीमती जमीन को अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सोमवार को खेसर थाना के अध्यक्ष बालवीर विलक्षण एवं अनुषा योगी पुलिस बल के सहयोग से अष्टयाम के बहाने अतिक्रमण करने जा रहा था। अंचल अधिकारी मनोज कुमार को जब सारी बातों की वास्तविकता जानकारी हुई तो सोमवार को करीबन 12:00 बजे स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दसुआ ग्राम बासी घनश्याम पंडित पिता स्वर्गीय नाचू पंडित के द्वारा यह बताया गया था कि इस बिहार सरकार के जमीन पर अष्टयाम करेंगे फिर हटा देंगे।

लेकिन घनश्याम पंडित के द्वारा ईद का चारों तरफ दीवार एवं चारों कोने पर कर पाया ईंट का पाया देते हुए अतिक्रमण करने का इरादा था। जिस इरादे को सोमवार को खेसर थाना पुलिस के सहयोग से ईट नीव एवं चारों कोने पर मोटे-मोटे ईट का पाया देते हुए गलत इरादे से बनाया जा रहा था साथ ही सख्त हिदायत की गई है। कि इस बिहार सरकार के जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करना है। और साथ ही लिखित रूप में थाने में देना है कि भविष्य में भी किसी प्रकार का कार्य इस जमीन पर नहीं करेंगे। घनश्याम पंडित के द्वारा अंचल अधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here