इन्डो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान, प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड तैनात।

0
170



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

वाल्मीकिनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी पेट्रोलिंग कर अवैध घुसपैठ रोकने को नजर बनाए हुए हैं। वहीं इन्डो-नेपाल की सीमा पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। बता दें कि वाल्मीकिनगर की सीमा नेपाल से सटी हुई है। सीमा पर एसएसबी मुस्तैद है। हालांकि वाल्मीकिनगर इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र अपेक्षाकृत शांत माना जाता है, लेकिन इस आतंकी हमले के बाद घुसपैठ या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अपराधी अंजाम न दे सकें, इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें। क्षेत्र में संदिग्धो की आवाजाही रोकने के लिए एसएसबी लोगों को सीमा पार करने की अनुमति देने से पहले उनकी पहचान पत्रो की पड़ताल कर रही है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिये एसएसबी ने नेपाल जाने वाले मार्ग पर क्लोज सर्किट कैमरे से निगरानी कर रही है।

प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड तैनात 

सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए मादक पदार्थ और हथियारों का पता लगाने में प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। इन कुत्तों को हथियारों और मादक पदार्थों के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की ली जा रही मदद

नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि कोई राष्ट्र विरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ न कर सके।
सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here