के सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट खेसर के द्वारा खेसर खेल मैदान पर हुआ फ़ाईनल मैच।

0
200



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के +2 उच्य विधालय खेसर के खेल मैदान में शनिवार को कृष्णा टि भी एस शोरुम के माध्यम से अपने कम्पनी के विस्तार पूर्वक प्रचार प्रसार को लेकर कृकेट खेल के माध्यम को अपनाते हुए खेल का आयोजन कराया गया। आज के इस खेल को लेकर दो टिमो के बिच खेल खेला गया । जिसमें ए सी सी कृकेट टुरनामेंट असरगंज एवं कृकेट टुरनामेंट तारापुर मुंगेर के बिच आज 14 औभर का खेल खेला गया दोनों टिमो के कप्तान के मौजूदगी में टास उछाला गया। असरगंज के टिम के द्वार टास जितते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 औभर के , समाप्ति तक 240 रण बनाया गया जब की तारापुर मुंगेर टिम के द्वारा सभी और को खेलते हुए कुल 123 रन बनाकर आउट हो गए 117 रन से ए सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट असरगंज द्वारा 117 रन से जीत हासिल की।

आज का खेल काफी दिलचस्प और रोमांचक खेल को देखने के लिए काफी संख्या में खेल मैदान में खेल प्रेमी जमा थे। धूप का प्रवाह ना करते हुए भी खेल को देखने के लिए युवा तुर्क खासकर काफी संख्या में उपस्थित थे। आज के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में फूली डूमर के प्रमुख गौतम प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में फूली डूमर प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद पूर्व मुखिया पूर्व समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह मार्शल अकादमी के प्रचार जी अचार रघुनंदन शास्त्री विशु्त्री प्रखंड सदस्य कुणाल भगत प्रसनजीत कुमार राय चंदन कुमार सा सुमन यादव आज के इस फाइनल मैच में मंच को सुशोभित कर रहे थे। विजेता एवं उपविजेता टीम को सिल्ट वितरण एवं विजेता टीम को 45000 का चेक एवं उपविजेता टीम को 25000 चेक वितरण के पूर्व क्रिकेट प्रेमियों खेल के मैन ऑफ़ द मैच आयोजन के सभी साथी मंच पर बैठे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि पत्रकार बंधु एक-एक छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनते हुए सम्मानित किया गया उद्घोषक स्कोर के साथ-साथ पूरे खेल का लाइव बनाने वाले उन साथियों को भी फील्ड देकर नवाजा गया अंतिम दौर में दोनों टीमों के कप्तान को प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह कुणाल भगत आचार्य रघुनंदन शास्त्री के द्वारा उपविजेता टीम क्रिकेट क्लब तारापुर मुंगेर के कप्तान को शील्ड एवं 25000 का चेक देते हुए सम्मानित किया गया। वही विजेता टीम ए सी सी टीम असरगंज को प्रमुख गौतम प्रकाश पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह आचार्य रघुनंदन शास्त्री कुणाल भगत के द्वारा 45000 का चेक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया इन तमाम खेलों का सूत्रधार कृष्ण टीवीएस शोरूम खेसर थे जबकि केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के रूप में विक्रम कुमार, विवेक भारती, चंचल किसान, रमन सिंह, चीकू सिंह, रोशन सिंह शील्ड वित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here