कलश शोभायात्रा के साथ संध्याकाल से अखण्ड रामधुन त्रेयात्र का हुआ शुभारंभ

0
267



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर विश्वकर्मा टोला में काली अस्थान के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा समाज युवा पर की ओर से असीम अनुकंपा सादर आमंत्रण के साथ श्री श्री 108 अखंड रामधुन त्रेयात्र का शुभारंभ संध्या समय से 16 मात्रा के साथ कर दिया गया है। इसके पूर्व सुबह में भक्ति काल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया।

जिसमें 251 महिला युक्तियां कलश के साथ रामधन स्थल से पूरे खेसर बाजार भ्रमण करते हुए ठाकुरबारी प्रांगण तक से जल भरते हुए वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे और संध्याकालीन 16 मात्राओं के साथ बड़ी आकर्षक रूप में यह हरे राम हरे कृष्णा की जय घोष के साथ प्रारंभ कर दिया गया। इसमें विश्वकर्मा समाज के युवा वर्ग राजेश शर्मा प्रमोद शर्मा कन्हैयालाल शर्मा हेमंत शर्मा रामदेव शर्मा उदय शर्मा विपुल शर्मा दीपक शर्मा गोविंद शर्मा पप्पू शर्मा इसके अलावे भी विश्वकर्मा समाज के माताएं बहने बूढ़े बच्चे भी इस धार्मिक अनुष्ठान में पूरे समाज के लोग लहसुन प्याज मांस मुद्रा मछली तमाम चीजों को त्यागते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में भीड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here