




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को लेकर वन विभाग गंभीर बना हुआ है। बदलते मौसम में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के बीमारियों से जुझना पड़ रहा है।जिसको लेकर वन विभाग द्वारा आगामी 19 अप्रैल को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि बदलते मौसम में ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। जिसको लेकर विभाग 19 अप्रैल को कौशल विकास केंद्र कोतराहां में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच कर, मुफ्त में दवाइयां दी जाएगी। टाइगर रिजर्व से सटे रहने वाले ग्रामीणों से अपील है कि, वे चिकित्सा शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को चिकित्सकों को बताएं, एवं जांच करा मुफ्त में दवाइयां ले ।