




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। प्रखंड के सभी 11 पंचायत के पूर्व एवं वर्तमान वार्ड सदस्य लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों का बरसों से सरकार द्वारा निर्धारित मानदे की रासी भुगतान नहीं होने से कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया इस मौके पर सोमवार को उपस्थित केंदुआर पंचायत के वार्ड सदस्य शिव शंकर कुमार सिंह सुभाष कुमार सिंह पालतू हरियाणा उषा देवी राबड़ी देवी बीना देवी रविंद्र सिंह आदि अन्य लोगों ने बताया वर्ष 2016 से वर्ष 2021 के बीच कुछ राशि की वितरण हुई है। इसके बाद राशि की वितरण प्रखंड नाजिर के माध्यम से एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर के द्वारा नहीं की गई है वहीं इस संबंध में पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य रामानंद यादव ने भी इस बात पर जोर देते हुए कहा की प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड सदस्य हो पांच सदस्य हो समिति सदस्य हो मुखिया गण हो सरपंच हो उपसरपंच हो उप मुखिया हो उप प्रमुख हो प्रमुख को तमाम लोगों सरकार के द्वारा निर्धारित मानदेय कि रासी का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नजीर को कहने के बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया जबकि आवंटन प्राप्त होने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाना कहीं-कहीं कार्य की लापरवाही बताई गई है पूर्व प्रमुख रामानंद यादव ने यह भी कहा कि इसी साल कुछ माह के बाद तमाम पदाधिकारी चुनाव में लग जाएंगे फिर 26 में पंचायत का चुनाव हो जाएगा हम जनप्रतिनिधियों का मानदेय की राशि अधर में लटक जाएगी। इनके द्वारा यह भी कहां गया कि कि मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से मांग करते हैं की पूर्व प्रतिनिधि एवं वर्तमान प्रतिनिधियों का जो भी मानदेय राशि बकाया है नियमानुकूल सभी कागजातों का अवलोकन करते हुए शीघ्र भुगतान करने की कृपा की जाए अन्यथा लाचार होकर हम जनप्रतिनिधियों को अपने मानदे की राशि भुगतान को लेकर अगला कोई कदम ना उठाना पड़े। वीडियो कृष्ण कुमार के अवकाश पर रहने पर इस संबंध में जब प्रथम पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान से संबंधित किसी प्रकार का अभिलेख उपलब्ध नहीं है वीडियो कार्यालय से भुगतान हुआ करता था। भुगतान क्यों नहीं हुआ किस कारण से नहीं हुआ इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।