पुलिस सप्ताह के दौरान खेसर थाना एवं फुल्लीडुमर थाना परिसर में किया गया पौधारोपण।

0
262



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम को लेकर खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण एवं फूललीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते हुए मंगलवार को दोनों थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल एवं चौकीदार के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम भी चलाया गया। इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने फलदार पौधा को लगाते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया है। दोनों थानाध्यक्षों ने यह भी कहा कि फलदार पौधे के साथ-साथ पीपल और बरगद का भी पौधा लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण पर भी सीधा असर पड़ता है। साथ ही पीपल वृक्ष से ऑक्सीजन की प्राप्ति भी होती है। वृक्ष की कटाई होने से पर्यावरण पर सीधा असर पड़ता है। जिस कारण आज वर्षा कम हो रही है जिस कारण जल स्तर नीचे चला गया है। आम लोगों को पानी की घर खेलते हो रही है। पौधा लगाओ जीवन बचाओ वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि थाना परिसर में फलदार पौधे में इलाहाबादी अमरूद कटहल पपीता आदि पौधा लगाए गए हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here