




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। प्रखंड के कुमार पुर गांव में शनिवार को विभाष दास के अध्यक्षता में विहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के बैनर तले 22 फरवरी शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648 वां जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अपने काफी समर्थकों के साथ रामदेव यादव उपस्थित थे।
इसके साथ ही राजद के जिला अध्यक्ष सह कर्पूरी विचार मंच के जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर राजद संगठन के प्रदेश महासचिव सह बांका जिला संगठन प्रभारी निर्मल कुशवाहा मिठन यादव रामानंद यादव शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे इस मोटे पर एक एक कर लोगों द्वारा दशरथ मांझी, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, भीमराव अम्बेडकर,संत शिरोमणि रविदास, महात्मा बुद्ध,के बारे में अपना अपना विचार रखा गया इस कार्यक्रम का मंच संचालन देवेन्द्र यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मालेशवरी दास, वंशीधर दास,निलेश दास, सुशील मंडल,सुरेश मांझी , मनजीत दास,मदन दास ,निरंजन दास ,देवकी दास,बिपीन दास, सुनील दास, इसके अलावे भी इस कार्य क्रय में काफी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।