वन क्षेत्र के सड़क निर्माण कार्य जाबावहियार से सवा लाख बाबा स्थान तक में वन समिति के अध्यक्ष ने जताई आपत्ति।

0
305



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुल्लीडुमर बांध से जाबावहियार होते हुए सवा लाख बाबा स्थान तक वन विभाग द्वारा विगत कई वर्षों बाद वन क्षेत्र के सड़क का मरम्मती कार्य जंगली क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के काफी प्रयास एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के कहने पर कार्य को शुरू तो किया गया । लेकीन मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। घटिया सड़क मरम्मती कार्य को देखकर प्रखंड क्षेत्र के दुध घटिया वन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बादल कुमार अन्य ग्रामीणों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे।

जहां उन्होंने मरम्मती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कार्य को देखते हुए काफी नाराजगी जताई गई और इसकी सुचना अन्य वन समिती के अध्यक्ष के अलावे ग्रामीणों को देते हुए वन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बादल कुमार , गणेश मूर्मू, अनंत साह,वनसमिती अध्यक्ष अशोक दास , हरेंद्र यादव ,शंकर मंडल , फनटुस कुमार राय ,सहीत अन्य दर्जनों लोगों द्वारा बताया गया की यह वन क्षेत्र का सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों को रात दिन फुल्लीडुमर बाजार फुल्लीडुमर अस्पताल फुल्लीडुमर थाना फुल्लीडुमर प्रखंड फुल्लीडुमर उच्च विद्यालय आना जाना बराबर लगा रहता है जो मात्र यही एक सड़क है। एक बहुत महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण वन विभाग द्वारा सड़क मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति करते हुए अगर धन राशि की लुट की गयी तो इसका खामियाजा वन विभाग को भुगतना पड़ सकता है। इसी तरह फुल्लीडुमर थाना से ढोढरी गांव तक वन क्षेत्र के मार्ग को मरम्मती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने की बात ग्रामीणों द्वारा करते देखा जा रहा है। इस दौरान फुल्लीडुमर,दुध घटिया, उर्दवारी, धाबा ,मयुर नाचन, मुरलीधरन, जाबावहियार चौडांड, जतकुटिया ,भुडकुडिया,मुरलीधरन ,सलैया,सहीत अन्य गांव के लोगों द्वारा इस सड़क को घटिया कार्य पर विरोध जताते हुए सही तरीके से अच्छे ढंग से सडक मरम्मती करने को लेकर वन विभाग के पदाधिकारी से गुहार लगाई गयी है। वन विभाग के पदाधिकारियों को यह भी चेतावनी दी गयी है की अगर सही तरीके से काम नहीं हुआ तो इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक मनोज यादव सांसद गीरीधारी यादव से भी किया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here