




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बेलहर विधानसभा के विधायक मनोज यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड अंतर्गत पथडढा गांव पहुंचे और पूर्व मुखिया रविवार दास के निधन पर सोकर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके सभी पुत्रों से मिलकर इस दुख के घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा तथा मृत आत्मा के शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं इसी गांव के पूर्व मुखिया जितेन्द्र दास के मां के कुछ दीन मृत्यु हो जाने पर परीजनो से मिलकर सोख संवेदनाएं व्यक्त किया गया वहीं इस दौरान गांव के कुछ कार्यकर्ता द्बारा पोखर के सौंदर्यीकरण की मांग की गयी तथा पोखर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान विभाग के द्बारा सौन्दरयीकरन कराने का अश्वासन दिया गया। वहीं पथडढा गांव में ही निरोध यादव के घर में आग लग जाने से काफी छती हो गया था इस संबंध में भी अंचल अधिकारी फुल्लीडुमर से बात करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गयी
इसी दौरान पथडढा के किसानों द्बारा नहर में पानी नहीं देने से गेहूं फसल की सिंचाई में कठिनाइयां के समस्याओं से अवगत कराये। विधायक द्बारा संबंधित पदाधिकारी से बात करते हुए शीघ्र नहर में पानी देने का निर्देश दिया साथ ही कुमारपुर गांव में वार्ड सदस्य चतुरानंद प्रसाद यादव के घर पर जनता दरबार आयोजीत करते हुए क्षेत्र के समस्याओं से अवगत होते हुए शीघ्र नीराककर कराने को लेकर अश्वासन दिया गया है। इस मोटे पर विधायक के साथ कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार लखन लाल देव संजय मांझी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनुजा नंद अनुज अनिरुद्ध भगत विंदेश्वरी यादव बम-बम महराना चतुरानन यादव डबलु मंडल राकेश यादव मनीष कुमार पंकज कुमार आदी अन्य लोग उपस्थित थे।