




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर झरना पहाड़ के तराई में झरना देवी मंदिर प्रांगण में वर्षों पूर्व से मेला लगता आ रहा है। इस वर्ष भी मेला समिति के द्वारा विस्तार व्यवस्था के साथ मेला लगाने को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं मेला समिति के सदस्यों के साथ ही आसपास के ग्रामीण लोगों के द्वारा काफी व्यवस्था की जा रही है। मेला समिति के सचिव उपेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी को लगभग 10:00 बजे दिन में विधायक मनोज यादव द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया के अलावे मेला समिति के सभी सदस्य गण एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर जानकारी देते हुए उपेंद्र यादव ने बताया कि मेला को रोचक बनाने के लिए तरह-तरह के खेल तमाशा लाया गया है। एवं रात्रि में विश्राम करने के लिए काफी बड़ा पंडाल भी मेले के बगल में बनाया गया है। ताकि जो श्रद्धालु संध्या होने पर नहीं जा पाएंगे उनके लिए मेला समिति की ओर से पूर्ण प्रबंधन की गई है। इन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन आज विधिवत रूप से मेला समिति के सचिव उपेंद्र यादव एवं सादपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर उद्घाटन किया गया। आज के इस फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर लव एंड एलेभन स्पोर्टिंग क्लब झरना पिरोता की ओर से खेल खेलाया जा रहा है।
आज किस खेल में दुमकाडीह एंव बूरु आदीवासी टोला के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेल प्रारंभ होने के पहले कैप्टन विनोद सोरेन एवं राजू मिश्रा के बीच टॉस को उछाला गया जिसमें दुमकाडीह कप्तान राजू बेसरा के द्वारा टॉस जीत गया। दोनों टीम के खेल में बुरू आदिवासी टोला को दुमकाडीह के टीम द्वारा एक गोल से पराजित करते हुए जीत हासिल कर लिया उपेंद्र यादव ने यह भी बताया कि 13 जनवरी को भी फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल खेला जाएगा। कल के दो टीमों के विजेता में 14 जनवरी को दोनों टीमों के बीच खेल का फाइनल होगा दोनों टीमों के विजेता एवं उपविजेता टीम को मेला समिति के द्वारा शील्ड का वितरण किया जाएगा।