शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

0
594



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी पति संतोष यादव के 80 वर्सिय दादा व पूर्व सरपंच सुदर्शन यादव के दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । आयोजित शोक सभा मे मृतक की तस्बीर पर पुष्प अर्पित करते हुए आगंतुक लोगो ने परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बताते चले के मृतक को तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। उनके पुत्र नगीना यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव की पत्नी प्रियंका यादव वर्तमान में डुमरी पंचायत की मुखिया है। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक बीरबल यादव ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर धैर्य बढ़ाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। पूर्व सरपंच सुदर्शन यादव मेरे बहुत ही करीबी सहयोगी रहे हैं। उनके निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है।

ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे।मौके थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी, मुखिया आशीष भट्ट, मुखिया लालदेव राम,भोलेश कुमार , शिक्षक कामेश्वर तिवारी , राजेश कुमार , हरि कुमार ,राजेश्वर प्रसाद यादव ,
पंचायत सचिव दीपक कुमार दास , कार्यपालक सहायक अनुज कुमार , नरेश कुमार , सुमन कुमार , गौतम कुमार , सहित नंदू ठाकुर , बेयास यादव , विजय कुमार यादव , नवल यादव , विनोद गिरी , दया कुमार ,परसन यादव , दीपक कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here